Bollywood: ‘माइ नेम इज खान’ के बाद इसलिए अर्जन ने बनाई थी सिनेमा जगत से दूरी, फिर वापसी की कर रहे तैयारी
|अभिनेता अर्जन सिंह औजला ने साल 2010 में फिल्म माइ नेम इज खान से बतौर बाल कलाकार हिंदी सिनेमा में पदार्पण किया। अब वह अमेजन मिनी टीवी पर हालिया प्रदर्शित वेब सीरीज स्लम गोल्फ में नजर आए हैं। वह कहते हैं कि मैंने सोचा कि पहले मैं अपनी कॉलेज की पढ़ाई खत्म कर लूं डिग्री हासिल कर लूं। मेरा मानना है कि एक्टिंग के अलावा भी कुछ और आना चाहिए।