BJP के स्थापना दिवस पर अमित शाह – इतनी मेहनत करो कि पार्टी अगले 25 साल तक राज करे
|बीजेपी के स्थापना दिवस पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की प्रगति का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि इतनी मेहनत करिए कि अगले 25 सालों में पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक भारतीय जनता पार्टी का ही राज हो।
यह कार्यकर्ता शक्ति का ही परिणाम है कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा देश की राजनीति का केंद्र बिंदु बनी है |
— Amit Shah (@AmitShah) April 6, 2016
शाह ने कहा कि राष्ट्रवाद ही पार्टी की असली पहचान है, इस पर कभी आंच नहीं आने दी जाएगी। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 11 लोगों से शुरू हुई पार्टी आज 11 करोड़ तक पहुंच गई है। वह बोले कि अब तक हमें आगे बढ़ने से रोकने के लिए हम पर जो दमन हुआ है, उसे रोकने के प्रयास में हमारे जो कार्यकर्ता शहीद हुए हैं उनको प्रणाम। वह बोले कि तीन पीढ़ियों ने बीजेपी को पूरा जीवन दिया, जिसकी बदौलत पार्टी आज यहां है।
पढ़ें- अयोध्या पर वीएचपी की अपील
उन्होंने अपने भाषण में कहा कि 11 करोड़ सदस्य बनाना बड़ी बात है, लेकिन इससे बड़ी बात है 11 करोड़ कार्यकर्ता बनाना। शाह ने कहा कि केंद्र के अलावा 13 राज्यों में पार्टी या सहयोगी दलों की सरकार है, पार्टी इस समय सफलता के शिखर पर है, लेकिन कार्यकर्ताओं को इससे संतुष्ट नहीं होना चाहिए और पार्टी को ऐसे मुकाम पर ले जाना चाहिए, जहां अगले 25 साल तक पंचायत से लेकर संसद तक बीजेपी का ही परचम लहराए।
वह बोले, ‘हमे ऐसी मजबूत इमारत बनानी है, जिसके सामने बाकी सभी इमारतें छोटी पड़ जाएं।’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता बताते हुए कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को लोगों के बीच ले जाने का काम पूरी निष्ठा के साथ करें।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।