BIG B की लाइफ के RARE PHOTOS, कॉलेज से ही शुरू कर दी थी एक्टिंग
|मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन एक ऐसी शख्सियत हैं जिनको लेकर इंडस्ट्री के अंदर और बाहर फैन्स की लंबी कतार है। बिग बी का जादू सिर्फ उन्हीं तक सीमित नहीं है बल्कि हम कह सकते हैं कि बच्चन परिवार बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पॉपुलर फैमिलीज में से एक है। लोग हमेशा इस परिवार के बारे में कुछ न कुछ जानने-पढ़ने और देखने की इच्छा रखते हैं। अपने फैन्स को निराश न करते हुए बिग बी भी हमेशा सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से लगातार अपने फैन्स के टच में रहते हैं और अक्सर फेसबुक, टि्वटर और इंस्टाग्राम जैसी साइट्स पर अपने और फैमिली के फोटो शेयर करते हैं। dainikbhaskar.com बॉलीवुड के लीजेंड्री महानायक के बर्थडे (11 अक्टूबर) पर उनके और उनके परिवार के कुछ ऐसे रेयर फोटोज आपको दिखाने जा रहा है, जिन्हें खुद बिग बी ने शेयर किया है।