BHOOT POLICE Film Review: थोड़ा हंसाती है, लेकिन डरा नहीं पाती सैफ अली खान की भूत पुलिस
|पवन कृपलानी द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म की शुरुआत में अंधविश्वास की आड़ में होने वाली ठगी का प्रसंग है। उन्होंने भूत होने या न होने को लेकर कंफ्यूजन क्रिएट करने की कोशिश की है लेकिन उसमें कामयाब नहीं हो पाए हैं।