Bhediya Review: ‘भेड़िया’ का ट्रांसफॉर्मेशन अच्छा, पर कमजोर कड़ी बने कहानी और अधपके किरदार
|Bhediya Review वरुण धवन की भेड़िया एक क्रीचर फिल्म है जिसे स्त्री वाले अमर कौशिक ने निर्देशित किया है। फिल्म में कृति सेनन फीमेल लीड रोल में हैं जो दिलवाले के बाद वरुण के साथ पर्दे पर लौटी हैं।