Behind The Scene: 10 Photos में देखें शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या का अंदाज

मुंबई.  फिल्मों की शूटिंग और फोटोशूट्स के दौरान की ऐश्वर्या राय की कई ऐसी फोटोज हैं, जो देखने में दिलचस्प हैं। इस पैकेज में हमने उनकी ऐसी ही कुछ फोटोज का कलेक्शन किया है। इनमें आप उनके 'जोधा अकबर', 'देवदास', रावण', 'एक्शन रीप्ले' और 'सरकार 2' जैसी फिल्मों की बिहाइंड द सीन  अंदाज देख सकते हैं। कुछ फोटोशूट की इमेज भी इस कलेक्शन में शामिल हैं। आगे की स्लाइड्स में आप ये फोटोज देख सकते हैं। जब क्रिटिक्स ने कहा एक्सप्रेशनलेस, पढ़ें ऐश्वर्या की लाइफ से जुड़ी बातें…     बॉलीवुड में खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस के तौर पर देखी जाने वाली ऐश्वर्या राय की जब पहली फिल्म 'और प्यार हो गया' रिलीज हुई थी, तब क्रिटिक्स ने कहा था कि वे खूबसूरत हैं, लेकिन उनके चेहरे पर एक्सप्रेशन नहीं आते। हालांकि, ऐश्वर्या ने आलोचनाओं को दरकिनार किया और 'हम दिल दे चुके सनम' से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना ली।    जब ऐश्वर्या को मिला मॉडलिंग का पहला ऑफर   1 नवंबर 1973 को मैंगलोर, कर्नाटक में जन्मी ऐश्वर्या बचपन में आर्किटेक्ट बनने का सपना देखा करती थीं। लेकिन बड़ी…

bhaskar