Be Happy Review: पिता-पुत्री के खूबसूरत रिश्ते पर आधारित है फिल्म, रेमो से कई मामलों में हो गई चूक
|बी हैप्पी की कहानी एक सिंगल पिता की है जिसकी बेटी डांस रिएलिटी शो में हिस्सा लेना चाहती है। पहले पिता को ये पसंद नहीं होता लेकिन फिर अपनी बेटी के आगे आखिरकार उसको झुकना पड़ता है। आई वॉन्ट टू टॉक के बाद अभिषेक बच्चन एक बार फिर पिता के किरदार में नजर आए। फिल्म में उनके काम की तारीफ भी हो रही है।