B\’DAY: सोलो हिट की कमी, सपोर्टिंग किरदार ने बनाया अभिषेक को स्टार
|(फाइल फोटो-अभिषेक बच्चन) मुंबई: इसे किस्मत नहीं तो भला क्या कहा जाए कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बेटे होने के बावजूद अभिषेक बच्चन की झोली में 'ना' के बराबर हिट फिल्में है। उन्होंने जिस तरह अपने करियर की शुरुआत की थी तो दर्शकों को लगा कि वह अपने पिता की तरह सुपरहिट मूवीज देंगे। लेकिन असल में ऐसा हुआ नहीं और उनकी झोली फ्लॉप फिल्मों से भर गई। 2007 में रिलीज मणि रत्नम के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'गुरु' को छोड़, जूनियर बच्चन के पास एक भी सोलो हिट नहीं है। गेम (फरहान अख्तर), खेलें हम जी जान से (आशुतोष गोवारिकर), रावन (मणि रत्नम), उमराव जान (जे.पी. दत्ता), द्रोण (गोल्डी बहल), लागा चुनरी में दाग (आदित्य चोपड़ा) फ्लॉप रही हैं। ये सभी फिल्में बॉलीवुड के दिग्गज डॉयरेक्टरों ने बनाईं। हालांकि, जिन फिल्मों में अभिषेक ने सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर काम किया है, वह दर्शकों को इंप्रैस करने में कामयाब हुई है। इन फिल्मों में शामिल है बोल बच्चन/जमीन/युवा (अजय देवगन), पा/सरकार (अमिताभ बच्चन), धूम सीरीज (जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन, आमिर खान), दोस्ताना (जॉन अब्राहम,…