Bastar The Naxal Story Review: नक्सलियों की कार्यप्रणाली और अत्याचारों को असरदार चित्रण, अदा की बेहतरीन अदाकारी
|बस्तर द नक्सल स्टोरी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में Adah Sharma ने लीड रोल निभाया है। फिल्म की कहानी नक्सलियों की साजिशों और इसके जरिए होने वाली राजनीति को दिखाती है। फिल्म का निर्देशन द केरल स्टोरी फेम सुदीप्तो सेन ने किया है जिसमें अदा ने ही लीड रोल निभाया था। फिल्म कुछ वास्तविक घटनाओं से भी प्रेरित है।