Bade Miyan Chote Miyan Box Office Day 7: फुस्स साबित हुई अक्षय-टाइगर की BMCM, पहले हफ्ते में किया बस इतना बिजनेस
|बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan Box Office) की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर ठीक रही। ओपनिंग डे पर फिल्म ने लगभग 15 करोड़ के साथ खोला। हालांकि 500 करोड़ के भारी- भरकम बजट में बनी फिल्म के लिए ये आंकड़े थोड़ा निराश करने वाले हैं। दूसरे तो हालत और भी खस्ता रही क्योंकि फिल्म का बिजनेस गिरकर सीधा आधा यानी 7 करोड़ गया।