Badass Ravikumar Review: बहुत ही बैड है इंस्पेक्टर रवि की कहानी, थिएटर में बस एक चीज कर पाएंगे बर्दाश्त
|बार-बार एक्टिंग में किस्मत आजमाना और फेल होने के बाद भी उठ खड़ा होकर खुद पर मेहनत करते रहना कोई सिंगर हिमेश रेशमिया से सीखे। आपका सुरूर और कर्ज जैसी फिल्मों के बाद हाल ही में उनकी फिल्म बैडएस रविकुमार सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ट्रेलर में हिमेश के डायलॉग्स सुनकर ऑडियंस ने सीटियां बजाई थी लेकिन क्या थिएटर में भी ये फिल्म तालियों की हकदार है? यहां पर पढ़ें रिव्यू