Azaad Movie Review: राशा थडानी और अमन देवगन ने मनवाया अभिनय का लोहा? पढ़ें उनकी डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ का रिव्यू
|जब भी कोई स्टार किड लॉन्च होता है तो फैंस के मन में सवालों का तूफान उमड़ने लगता है। अब रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने भी कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया है। उनकी फिल्म आजाद ने इमरजेंसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर ली है। कैसी है आजाद यहां पढ़ें रिव्यू