AUS vs IND-A मैचः ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, सैनी ने शॉ को आउट किया

मुंबई. इंडिया-ए के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में हो रहे तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ (30) और शॉन मार्श (6) क्रीज पर हैं। वॉर्नर के रूप में गिरा पहला विकेट…   – मैच में भारत ए के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।  – ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका 8.4 ओवर में लगा, जब ओपनिंग करने उतरे डेविड वॉर्नर (25) को नवदीप सैनी की बॉल पर विकेट के पीछे इशान किशन ने कैच कर लिया। – ऑस्ट्रेलिया के 50 रन 14.2 ओवर में पूरे हुए। – मेहमान टीम को दूसरा झटका भी सैनी ने ही दिया। उन्होंने 16.1 ओवर में मैथ्यू रेनशॉ (11) को इशांत किशन के हाथों कैच करा दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 55 रन था।     खुद को साबित कर स्टार बनने का मौका   -प्रैक्टिस मैच के लिए इंडिया ए की टीम में शामिल ज्यादातर प्लेयर्स यंग हैं और फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। -ऐसे में उनके सामने इस मैच में बैटिंग,बॉलिंग या फील्डिंग में शानदार परफॉर्म करते हुए सेलेक्टर्स के सामने खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है। -वहीं…

bhaskar