Atrangi Re Movie Review: सारा, धनुष और अक्षय के लव ट्रांयगल का भी नहीं चला जादू, ‘चकाचक’ की कहानी निकली लचर
|Atrangi Re Movie Reviewकहानी का आरंभ बिहार के सीवान में घर से भागी रिंकू (सारा अली खान) और उसके पीछे-पीछे भाग रहे रिश्तेदारों से होता है। इस भागादौड़ी में वह स्टेशन पहुंच जाती है। उसी दौरान एस वेंकटेश विश्वनाथ अय्यर उर्फ विशु बाबू (धनुष) ट्रेन से दोस्तों साथ उतरता है।