Asia Cup 2022: शतक के बाद कोहली को ओपनिंग देने के सवाल पर भड़के केएल राहुल, कहा- तो क्या मैं खुद बाहर बैठ जाउं
|अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे राहत की खबर विराट कोहली को लेकर आई। लंबे समय से चले आ रहे शतक के सूखे को उन्होंने इस मैच में खत्म किया। मैच के बाद केएल राहुल को जब इस पर सवाल किया गया तो वह भड़क गए।