“Asia Cup कोई फिटनेस…”, WC में Team India के खिलाड़ियों की फिटनेस पर कप्तान Rohit ने दिया करारा बयान
|रोहित ने पल्लेकेले में शुक्रवार को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के महत्व और इसके विशाल इतिहास के बारे में बात की। ऐसे में रोहित से वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर एक सवाल किया जिस पर जवाब देते हउए उन्होंने कहा कि ये कोई फिटनेस टेस्ट नहीं है।