Arbaaz Khan की शादी में जमकर नाचे सलमान खान, भाभीजान के साथ ‘तेरे मस्त-मस्त दो नैन’ पर किया जबरदस्त डांस
|Arbaaz Khan Wedding अरबाज खान ने एक लंबे समय के बाद दूसरी शादी कर अपनी जिंदगी के नए पड़ाव की शुरुआत की है। एक्टर ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह किया है। उनकी शादी में सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। इन सबके बीच सलमान खान ने अपने भाई की शादी में खूब मस्ती की। अरबाज के वेंडिग फंक्शन से भाईजान का वीडियो सामने आया है।