Aranmanai 4 Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर ‘अरनमनई 4’ की धांसू शुरुआत, ओपनिंग डे पर कर डाली इतने करोड़ की कमाई
|टिकट विंडो पर कई बिग बजट फिल्में रिलीज हुई हैं और कुछ का सिनेमाघरों में दस्तक देना बाकी है। इस बीच साउथ से आई फिल्म अरनमनई 4 में तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना की जबरदस्त एक्टिंग ने लोगों को खासा इम्प्रेस किया है। फिल्म अरनमनई सीरीज का चौथा पार्ट है। कई बिग स्टार कास्ट मूवी के बीच पहले दिन इस फिल्म ने ठीकठाक बिजनेस किया है।