Ant Man 3 Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर ही ‘एंट मैन 3’ ने गाड़े झंडे, ‘शहजादा’ से की दोगुनी कमाई
|Ant Man 3 Day 1 Collection मार्वल मूवीज की अद्भुत फिल्म एंट मैन फ्रेंचाइजी की तीसरी बड़ी फिल्म दर्शकों के सामने हाजिर है। आइये जानते हैं कि लंबे समय से इस फ्रेंचाइजी के तीसरे हिस्से का इंतजार कर रहे कितने फैंस ने पहले दिन इस मूवी को देखा।