Ananya Panday के Call Me Bay एक्टर को डेट कर रही हैं Radhika Madan, फ्लाइट में Cozy होती आईं नजर
|टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली राधिका मदान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में ऐसी खबर आईं थी कि एक्ट्रेस कॉल मी बे के एक्टर विहान समत को डेट कर रही हैं। उस समय तो एक्ट्रेस ने इस बात का खंडन किया था लेकिन अब उनकी एक फोटो वायरल हो रही है।