Alpasi Arattu Procession: पद्मनाभस्वामी मंदिर से निकला भव्य जुलूस, पांच घंटे तक बंद रहा तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट
|श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर की पंरपरागत धार्मिक यात्रा के लिए दशकों पुरानी परंपरा आज भी बरकरार है। श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर की पंरपरागत धार्मिक यात्रा के लिए रनवे का रास्ता खोल दिया गया। जिससे चलते कम से कम दस उड़ानों को रोका गया।