AIX Connect को मिली वित्तीय धार
|टाटा समूह एयर इंडिया की कम लागत वाली सहायक कंपनी एआईएक्स कनेक्ट (AIX Connect) को मिली वित्तीय धारको आर्थिक रूप से मजबूत कर रहा है, ताकि वह अपने उड़ान परिचालन का विस्तार कर सके। इसने एआईएक्स कनेक्ट की अधिकृत शेयर पूंजी को 5,200 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये कर दिया है और इसकी उधार सीमा को 2,800 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 4,500 करोड़ रुपये कर दिया है।
अधिकृत शेयर पूंजी में इजाफे से मालिक को कंपनी में और अधिक पैसा लगाने के लिए और ज्यादा शेयर जारी करने की अनुमति मिल जाती है। वर्तमान में टाटा समूह एयर इंडिया और इसकी कम लागत वाली सहायक कंपनी के लिए ‘ऐतिहासिक’ विमान ऑर्डर देने की खातिर बोइंग और एयरबस के साथ बातचीत के अंतिम चरण में है।
एआईएक्स कनेक्ट, जिसे पहले एयरएशिया इंडिया (एआईपीएल) के रूप में जाना जाता था, केवल घरेलू स्तर पर ही विमान उड़ाती है। यह एयर इंडिया की इकलौती किफायती सहायक कंपनी बनाने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय की प्रक्रिया में है, जो मुख्य रूप से खाड़ी देशों की उड़ानों का परिचालन करती है और घरेलू स्तर पर काफी कम मौजूदगी है।
इस विलय के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य कार्याधिकारी आलोक सिंह कम लागत वाली इस इकलौती शाखा का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने रविवार को सुनील भास्करन से एआईएक्स कनेक्ट के मुख्य कार्याधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला और बाद में ईमेल पर कर्मचारियों से कहा कि एआईएक्स कनेक्ट अंतरराष्ट्रीय प्रवेश के लिए मंच प्रदान करती है, जो पूरे एशिया के मुश्किल नेटवर्क तक पहुंच के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि नए बेड़े के साथ सार्थक घरेलू उपस्थिति की तैयारी हो रही है। लंबी दूरी वाले अंतरराष्ट्रीय, कम दूरी वाले अंतरराष्ट्रीय और घरेलू नेटवर्क के बीच पारस्परिक संपर्क से हमें प्रतिस्पर्धा में बेजोड़ फायदा होगा।
सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि एआईएक्स कनेक्ट की एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ एकीकृत करने की प्रक्रिया तेज हो रही है। उन्होंने कहा कि दोनों संगठनों के 150 से अधिक सहयोगी एकीकरण की इस कवायद की मदद करने वाले दर्जनों आवश्यक कार्यों में लगे हुए हैं।
एयर इंडिया को 2 नवंबर को एआईपीएल पर पूर्ण नियंत्रण मिला था, जब उसने 155.64 करोड़ रुपये में मलेशिया के एयरएशिया समूह की शेष 16.67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।
यह भी पढ़ें: Reliance Capital के ऋणदाताओं की बैठक में बोलियों पर होगी चर्चा
बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा देखे गए दस्तावेजों के अनुसार इससे अगले ही दिन टाटा समूह ने एआईपीएल की एक असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाई थी ताकि इसकी अधिकृत शेयर पूंजी को 5,200 करोड़ रुपये (2,100 रुपये की इक्विटी पूंजी और 3,100 करोड़ रुपये की वरीयता पूंजी) से बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये (6,900 करोड़ रुपये की इक्विटी और 3,100 करोड़ रुपये की वरीयता पूंजी) की जा सके।
15 दिसंबर को एआईपीएल ने एक और ईजीएम बुलाई थी, जिसमें उसने अपना नाम बदलकर एआईएक्स कनेक्ट कर दिया। इस बैठक में निदेशक मंडल ने कंपनी की उधारी सीमा 2,800 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 4,500 करोड़ रुपये करने को मंजूरी प्रदान की थी। टाटा समूह और एआईपीएल (अब एआईएक्स कनेक्ट) ने बिजनेस स्टैंडर्ड के सवालों का जवाब नहीं दिया।
The post AIX Connect को मिली वित्तीय धार appeared first on बिज़नेस स्टैंडर्ड.