AI और कंटेंट क्रिएशन में भविष्य देख रहे Gen Z युवा, बदल जाएगा नौकरी करने का तरीका; रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे
|iQOO ने साइबर मीडिया रिसर्च के सहयोग से अध्ययन अमेरिका ब्रिटेन मलेशिया ब्राजील और भारत सहित सात देशों के 20-24 साल की उम्र के 6700 जनरेशन Z युवाओं के बीच किया है। इसमें कहा गया है कि सर्वे में शामिल 19 फीसदी भारतीय युवा बड़ी कंपनियों में अपने करियर को आगे बढाना चाहते हैं जबकि 84 फीसदी भारतीयों का मानना है कि उनकी नौकरियां उनके लक्ष्यों के मुताबिक हैं।