Adolf Hitler: कायरों की मौत मरा था दुनिया का तानाशाह हिटलर, आत्महत्या से कुछ समय पहले की थी प्रेमिका से शादी
|दुनिया का सबसे क्रूर तानाशाह हिटलर की मृत्यु कायरों की तरह हुई थी। हिटलर ने 30 अप्रैल 1945 को सोवियत सेनाओं से घिरने के बाद बर्लिन में जमीन से 50 फुट नीचे एक बंकर में खुद को गोली मारकर अपनी पत्नी इवा ब्राउन के साथ आत्महत्या कर ली थी।फाइल फोटो।