Aashiqui: 53 साल की ‘आशिकी गर्ल’ अनु अग्रवाल ने कहा- दूसरी तरह से पूरी हो गई प्यार की जरूरत और अब…
|आपको बता दें कि हाल ही में अनु अग्रवाल हाल ही में सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 13 में दिखाई दी थीं। शो में उनकी 1990 में आई फिल्म को याद किया गया था। इस शो में उनके साथ राहुल रॉय दीपक तिजोरी और कुमार सानू भी थे।