मोदी देश चलाने लायक नहीं : आजम खान
| आजम खान ने गुजरात में पटेल आरक्षण के लिए हो रहे प्रदर्शन के मु्द्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। आजम ने कहा,’जब मोदी अपने गुजरात में लगी आग नहीं बुझा पा रहे हैं तो तो देश क्या संभालेंगे?’ आजम ने कहा,’मोदी को चाहिए कि वह गुजरात में लगी आग बुझाकर अपनी क्षमता साबित करें। इसके साथ ही वह गुजरात में विकास के दावों का ढोल बजाना बंद करें।’ आजम ने ब्लैक मनी वापस लाने और रोजगार के मसले पर भी मोदी की आलोचना की। उन्होंने कहा,’मोदी झूठ के बादशाह हैं। उन्होंने दो करोड़ नई नौकरियों और ब्लैक मनी वापस लाने का वादा किया था। उन्होंने कहा था कि हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे। अब तक उन्होंने कितने वादों को पूरा किया?’ आजम ने कहा,’मोदी को देश के किसानों के दुख दर्द के बारे में कुछ पता नहीं है। अगर उन्हें पता होता तो बड़े-बड़े वादे करने से पहले वह किसानों के बारे में कुछ सोचते।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।