B’day: 8 की उम्र में दिया दिल, 22 में की थी 44 साल के दिलीप कुमार से शादी

मुंबई.अपने जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार रहीं सायरा बानो तब मात्र 8 साल की थीं, जब वे बॉलीवुड के ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार की दीवानी हो गई थीं। यह सब हुआ था 1952 में डायरेक्टर महबूब खान की फिल्म 'दाग' की रिलीज होने के बाद। इस फिल्म में दिलीप कुमार और निम्मी मुख्य भूमिका में थे।   कहा जाता है कि सायरा ने यह फिल्म देखी और दिलीप साहब को अपना दिल दे बैठीं। उस वक्त वे सिर्फ यही सोचती थीं कि दिलीप साहब से उनकी शादी हो जाए। आखिरकार 11 अक्टूबर 1966 को उनका यह सपना पूरा हो गया। इस शादी में बॉलिवुड के सभी बड़े स्टार्स शामिल हुए। जैसे ही दिलीप कुमार और सायरा बानो शादी की खबर बॉलीवुड के गलियारों तक पहुंची, सभी चौंक गए।   चौंकने का कारण मात्र इतना था कि इससे पहले न तो सायरा से उनके अफेयर के चर्चे सुनने को मिले और न हो दोनों किसी फिल्म में नजर आए। पहली नजर में लोगो को यह झूठी खबर ही लगी थी। वैसे तो दिलीप साहब के फैंस और पूरा बॉलीवुड उनकी शादी की खबर सुनने के लिए हमेशा बेताब रहे, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते वे 44 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंध सके। जिस…

bhaskar