INTERVIEW: सोहा \’कश्मीरी चाय\’ तो \’पास्ता\’ बनाने में माहिर हैं कुणाल
|(फाइल फोटो: कुणाल खेमू और सोहा अली खान) मुंबई: न्यूली मैरेड कपल सोहा अली खान और कुणाल खेमू दोनों एक इंडस्ट्री से हैं इसलिए एक-दूसरे का काम बखूबी समझते हैं। रिश्तों में आजादी अौर स्पेस देना ज़रूरी समझते हैं। अब सोहा-कुणाल खेमू की यह जोड़ी एरियल के हिज एंड हर पैक को प्रमोट कर रही है। अपने रिश्ते में आपसी प्यार, तकरार, घर के काम और एक-दूसरे की आदतों को लेकर उन्होंने dainikbhaskar से खुलकर बात की… >>लिव-इन में रहने के बाद आपने शादी की। इससे आपके रिश्ते में क्या फर्क आया और क्या बदला? कुणाल : हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं, इसलिए आपसी समझ बढ़ाने के लिए वक़्त लिया। साथ रहकर जाना कि हम में क्या कमियां हैं। हमने एक-दूसरे का बुरे से बुरा रूप देखा है तो शादी के बाद ऐसा कुछ नया नहीं होने वाला। मुझे लगता है कि शादी की जल्दबाजी से बेहतर है रिश्ते को पनपने देना। सोहा : शादी के बाद कुछ निजी तौर पर नहीं बदला, बस समाज में अब हमारे रिश्ते को सम्मान मिल गया है।  >>आपके यहां होम मिनिस्टर कौन है? सोहा : मुझे लगता है होम मिनिस्टर मैं हूं, लेकिन हमारे फैसले साझा होते हैं।…