Mission Impossible 8 Collection Day 5: टॉम क्रूज की फिल्म ने भारत में किया बड़ा धमाका, बुधवार को झमाझम बरसे नोट
|टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 8 (Mission Impossible Final Reckoning box office) के क्रेज को देखते हुए इस फिल्म को विदेशों से पहले इंडिया में रिलीज किया गया। मूवी की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी हुई थी देखते ही देखते महज पांच दिनों के अंदर इंडिया में पांच भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म ने अच्छा-खासा कलेक्शन कर लिया है।