Box Office पर Final Destination 6 का धमाका, मिशन इम्पॉसिबल से 4 गुना ज्यादा कमाई, भारत में किया शॉकिंग कलेक्शन
|Final Destination Bloodlines Worldwide Collection हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हॉरर मिस्ट्री मूवी फाइनल डेस्टिनेशन 6 ने दुनियाभर में कमाई से तहलका मचा दिया है। आपको यकीन नहीं होगा कि इस फिल्म ने पांच दिनों में 875 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। भारत में भी यह कमाल कर रही है।