Ground Zero Review: कश्मीर में आतंक का ‘ग्राउंड जीरो’ और BSF की शौर्य गाथा; क्यों देखें यह फिल्म?
|Ground Zero Kashmir terrorism BSF bravery बीएसएफ को केंद्र में रखकर बनी फिल्म ग्राउंड जीरो आज सिनेमा में रिलीज हुई है। फिल्म में बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे की कहानी है जिन्होंने आतंकी गाजी बाबा को मारने के ऑपरेशन का नेतृत्व किया था। फिल्म 2001 के श्रीनगर से शुरू होती है और बीएसएफ के बलिदान और आतंकवाद के खिलाफ उनकी लड़ाई को दिखाती है। फिल्म क्यों देखनी चाहिए?