महल जैसे बंगले में शूट हुई थी Amitabh Bachchan की फिल्म मर्द, इस शहर में है मौजूद
|राज हो या फिर मोहब्बतें का गुरुकुल ऑडियंस को फिल्मों की लोकेशन काफी आकर्षित करती है। वह कोई भी मूवी देखने के बाद एक बार गूगल पर जाकर उसकी लोकेशन सर्च जरूर करते हैं। साल 1985 में एक ऐसी ही फिल्म रिलीज हुई थी मर्द जिसमें अमिताभ बच्चन और अमृता सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी। क्या आपको पता है कि उस फिल्म की शूटिंग किस शहर में हुई थी