Chhaava Box Office Day 32: छावा से नहीं थी ऐसी उम्मीद! मंडे को द डिप्लोमैट से भिड़ना पड़ा भारी या हुई चांदी?
|विक्की कौशल की छावा (Chhaava Box Office Collection Day 32) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले एक महीने से छावा का बॉक्स ऑफिस पर राज चल रहा है। पांचवें वीकेंड में यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। अब पांचवें सोमवार को छावा लुढ़की या नहीं चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।