बदली शाहिद-मीरा की शादी की तारीख! इंटरनेट पर वायरल ऐसी कपल PHOTOS
|(इंटरनेट से ली गई शाहिद और मीरा की फोटो, जिसे फोटोशॉप की मदद से तैयार किया गया है।) मुंबई. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और दिल्ली गर्ल मीरा राजपूत के रिसेप्शन की तारीख आ गई है। खबरों की मानें तो 12 जुलाई को उनका रिसेप्शन मुंबई में होगा। बताया जा रहा है कि रिसेप्शन बीच के आसपास की किसी लग्जरी होटल में होगा और पूरे बॉलीवुड को इसमें इनवाइट किया गया है। शादी की तारीख में भी बदलाव जबसे शाहिद और मीरा की सगाई हुई है, तब से उनकी शादी की तारीख पर सस्पेंस बना हुआ है। पहले आया था कि इस साल दिसंबर में उनकी शादी होगी, फिर 10 जून चर्चा में रही। कुछ दिनों पहले खबर आई कि 10 जुलाई को दोनों सात फेरे लेंगे, लेकिन ताजा चर्चा यह है कि उनकी शादी के सभी समारोह 5 से 8 जुलाई के बीच होंगे। दिल्ली में होगी शादी अब तक शाहिद और मीरा के वेडिंग प्लेस को लेकर भी कई खबरें आ चुकी हैं। सगाई के बाद चर्चा थी कि वे बाली में शादी करेंगे। फिर खबर आई कि ग्रीक में उनकी शादी की प्राइवेट सेरेमनी होगी, लेकिन अब सुना है कि शाहिद मीरा के नेटिव प्लेस दिल्ली में ही शादी करेंगे। कथित तौर पर इस…