मुंबई पुलिस यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के घर पहुंची:शो में भद्दे कमेंट मामले में पूछताछ संभव; यूट्यूब से हटा ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का विवादित एपिसोड
|‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के आपत्तिजनक बयान के बाद विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच मंगलवार को मुंबई के वर्सोवा में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के घर के बाहर 5 पुलिस अफसरों की टीम पहुंची। मुंबई पुलिस ने शो के होस्ट समय रैना और रणवीर अलाहबादिया से संपर्क किया। पुलिस ने दोनों यूट्यूबर्स को जांच अधिकारियों के सामने पेश होने और इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। इससे पहले नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) की मांग पर यूट्यूब ने विवादित एपिसोड को हटा लिया है। यूट्यूबर आशीष चंचलानी के वकील भी खार पुलिस स्टेशन पहुंचे विवादित एपिसोड में गेस्ट के तौर पर यूट्यूबर आशीष चंचलानी मौजूद थे। ऐसे में आज उनके वकील अपूर्वा भी मुंबई के खार पुलिस स्टेशन अपना पक्ष रखने पहुंचे। NHRC ने यूट्यूब से विवादित एपिसोड हटाने मांग की थी रणबीर अलाहबादिया के विवादित बयान को लेकर नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) ने यूट्यूब को पत्र लिखकर इस एपिसोड को प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग की थी। NHRC के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बताया था कि यूट्यूब को भेजी गई शिकायत में शो के जरिए नकारात्मकता, भेदभाव, धार्मिक और सांस्कृतिक असहिष्णुता और महिलाओं-बच्चों के प्रति अपमानजनक और अश्लील बातों के प्रसारण को लेकर गंभीर चिंताएं जताई गईं। इसके अलावा आरोप लगाया गया था कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर शो अश्लील और भद्दी सामग्री प्रसारित करता है और भ्रामक संदेश फैलाकर समाज में गलत मानसिकता को बढ़ावा देता है। 8 फरवरी का रिलीज हुआ था एपिसोड ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो है, जिस पर विवाद हो रहा है। यह एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इस शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट होता है। इस शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इस शो में पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर ऐसी बातें कही गईं, जिनका जिक्र दैनिक भास्कर यहां नहीं कर सकता है। समय रैना के इस शो के हर एपिसोड को यूट्यूब पर औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते हैं। समय और बलराज घई को छोड़कर इस शो के हर एपिसोड में जज बदलते रहते हैं। हर एपिसोड में नए कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका मिलता है। कंटेस्टेंट को अपना टैलेंट दिखाने के लिए 90 सेकेंड दिया जाता है। CM फडणवीस बोले- भद्दे तरीके से शो चलाना गलत महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा, ‘मुझे इसकी जानकारी मिली है। हालांकि मैंने उस शो को न देखा और न सुना है। पता चला है कि भद्दे तरीके से शो को चलाया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत हैl फ्रीडम ऑफ स्पीच सबके लिए है, लेकिन हमारी फ्रीडम तब खत्म हो जाती है जब हम किसी और की फ्रीडम में एनक्रोच करते हैंl यह ठीक नहीं है l सबकी मर्यादाएं हैं, हमने अश्लीलता के भी नियम तय किए हैंl अगर कोई उनको पार करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगीl’ असम CM बोले- गुवाहाटी पुलिस ने शो पर FIR कराई असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी इस मामले को लेकर राज्य में FIR की जानकारी दी। उन्होंने X पोस्ट में कहा, ‘आज गुवाहाटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर- आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ नामक एक शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में FIR दर्ज की है। गुवाहाटी क्राइम ब्रांच जांच कर रही है।’ एडवोकेट आशीष बोले- महिलाओं पर कमेंट कर पैसा कमाना क्राइम है केस दर्ज कराने वाले एडवोकेट आशीष ने दैनिक भास्कर से बात की। उन्होंने कहा- शो के वीडियो में महिलाओं को लेकर गलत बातें की गई हैं। इन भद्दे कमेंट के बाद वहां मौजूद लोग भी हंसते दिखे, जिससे यह साफ होता है कि उनकी मंशा महिलाओं के प्रति सम्मानजनक नहीं थी। इन वीडियो का मकसद सिर्फ पॉपुलैरिटी पाना था। महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां कर, ये लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं। यह सीधा-सीधा अपराध है। समाज या किसी भी वर्ग के खिलाफ गलत बयानबाजी करना भी कानूनी तौर पर गलत है। खासकर जब यह कंटेंट छोटे बच्चों तक भी पहुंच सकता है। हमारा काम शिकायत दर्ज कराना था, अब एक्शन लेना पुलिस और प्रशासन का काम है, देखते हैं वे अपनी जिम्मेदारी कितनी निभाते हैं। ————– इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. पेरेंट्स पर भद्दे कमेंट, यूट्यूबर अलाहबादिया ने माफी मांगी:पीएम से सम्मानित हो चुके; मुंबई में रणवीर समेत समय रैना, अपूर्वा मखीजा पर केस पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट मामले में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लेटेंट के ऑर्गनाइजर के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज हुई है। पूरी खबर पढ़ें..