PM Modi America Visit: 11 साल में कितनी बार अमेरिका गए पीएम मोदी, USA के लिए क्यों खास है भारत, ट्रंप से क्या होगी बात?
|डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। इसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने पीएम मोदी को फोन कर अमेरिका आने का निमंत्रण दिया था। अब 12 फरवरी को ट्रंप के निमंत्रण पर पीएम मोदी अमेरिका पहुंचेंगे। पिछले 11 साल में यह उनका 86वां विदेशी दौरा है। वहीं ये पीएम मोदी का 10वां अमेरिका दौरा भी होगा।