हैदराबाद में पोते ने चाकू से वार कर दादा को उतारा मौत के घाट, बीच-बचाव में आई मां पर भी किया हमला; जानें पूरा मामला

हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक पोते ने अपने दादा की चाकू से वार कर हत्या कर दी। दादा और पोते के बीच संपत्ति को लेकर बहस हो रही थी और इसी दौरान पोते ने चाकू कई बार वार कर दादा की हत्या कर दी। बीच-बचाव को आई आरोपी की मां पर भी आरोपी ने हमला किया जिसमें वो घायल हो गईं।

Jagran Hindi News – news:national