‘जितना कर्ज लिया उससे ज्यादा बैंक ने वसूल लिया’, विजय माल्या ने खटखटाया कर्नाटक HC का दरवाजा
|भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने बुधवार को कर्नाटक हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर दावा किया है कि बैंकों की ओर से वसूली गई राशि उनके द्वारा लिए गए कर्ज से कहीं अधिक है। माल्या का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता साजन पूवैया ने दलील दी कि ऋण पहले ही वसूल लिया गया है फिर भी माल्या के खिलाफ अतिरिक्त वसूली की कार्रवाई जारी है।