चेन्नई कॉन्सर्ट के दौरान एड शीरन ने ए आर रहमान के साथ लगाए ठुमके, Sheeran का देसी मसाज हुआ वायरल
|प्रख्यात ब्रिटिश गायक एड शीरन ने बुधवार को अपने चेन्नई कन्सर्ट से पहले दिग्गज संगीतकार ए आर रहमान और उनके बेटे ए आर अमीन से मुलाकात की। साथ ही डबल ऑस्कर विजेता ने अपने लोकप्रिय ट्रैक उर्वशी उर्वशी का तमिल संस्करण गाया जिसमें शीरन ने वाईएमसीए मैदान नंदनम में अपने वैश्विक हिट शेप आफ यू की पंक्तियों के साथ शामिल हुए।