सिनेमाघरों में इस दिन री- रिलीज होगी Amitabh Bachchan और रेखा की Silsila, देखने को बेहतरीन लव ट्रायंगल
|1981 की फिल्म सिलसिला एक बार फिर से सिनेमाघरों में रि-रिलीज होने वाली है। फिल्मफेयर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। ये फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही लेकिन इसमें अमिताभ बच्चन जया बच्चन और रेखा के बीच दिखाए गए लव ट्रायंगल को लोगों ने खूब पसंद किया। अब री- रिलीज की खबर से दर्शक काफी एक्साइटेड हैं।