‘शाम को मिल मैं तुझे मारूंगा…’, गौतम गंभीर पर पूर्व साथी क्रिकेटर ने लगाया ‘गाली और धमकी’ देने का आरोप
|पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने एक बार फिर मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर पर कई आरोप लगाए हैं। मनोज तिवारी ने कहा कि गौतम गंभीर ने उन्हें मां-बहन की गालियां दीं थी और मैच के बाद पीटने की धमकी भी दी थी। तिवारी ने कहा कि आईपीएल के दौरान भी गंभीर के साथ बहस हुई थी तब वसीम अकरम ने मामला शांत करवाया था।