इस ओटीटी पर रिलीज होगी Rasha Thadani और Aaman Devgan की Azaad, ‘उई अम्मा’ सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
|17 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म आजाद को सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म में अमन देवगन और राशा थडानी लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं। मूवी का एक गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल जिसका नाम उई अम्मा है। इस बीच फिल्म के ओटीटी रिलीज पर भी अपडेट सामने आ गया है। आइए बताते हैं किस ओटीटी पर स्ट्रीम होगी आदाज।