Game Changer Day 5 Collection: असली खेला हो गया रे! गेम चेंजर के लिए मंगल रहा शुभ, अचानक कमाई में आया उछाल
|Game Changer Collection Day 5 साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) की फिल्म गेम चेंजर के लिए बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग वीकेंड कुछ खास नहीं गुजरा। लेकिन वीक डे में मंगलवार को फिल्म की कमाई में बड़ा उलेटफेर देखने को मिला है और मूवी ने हैरान करने वाला कलेक्शन कर डाला है। आइए जानते हैं कि गेम चेंजर के 5वें दिन की इनकम कितनी रही।