Champions Trophy 2025 से पहले आई बड़ी खबर, Virat Kohli और Rishabh Pant खेलेंगे रणजी ट्रॉफी!
|बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली ने 190 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 1 शतक भी लगाया था। अन्य सभी मैचों में विराट फीके रहे थे और वह एक ही गलती कर आउट हुए थे। ऐसे में मांग उठी की विराट को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। अब खबर आ रही है कि विराट कोहली दिल्ली की ओर से रणजी ट्राफी का अगला राउंड खेल सकते हैं।