Pushpa 2 Day 39 Collection: पुष्पा खड़ा सीना तान! गेम चेंजर और Fateh के आगे नहीं टेके घुटने, कमाई रही बंपर
|रिलीज के 6 हफ्ते पूरी कर चुकी पुष्पा 2 का कहर कोई रोके जो जानें। फिल्म ने रिलीज के बाद से जो स्पीड पकड़ी है उसके आगे अच्छी से अच्छी और बड़ी से बड़ी मूवीज ने अपने घुटने टेक दिए हैं। पुष्पाराज की फायर ने बॉक्स ऑफिस पर जो दुकान जमाई है वो बंद होने का नाम नहीं ले रही है। आइए बताते हैं 39वें दिन के आंकड़े।