‘असम में लड़कियां तंत्र से लड़कों को बकरा बनाती, फिर रात में…’, वीडियो देख भड़के CM हिमंत तो यूट्यूबर ने मांगी माफी
|YouTuber Abhishek Kar on assam girls यूट्यूबर और फाइनांशियल इनफ्लुएंसर अभिषेक कर ने असम के इतिहास और परंपराओं को लेकर गलत टिप्पणी करने पर मांफी मांगी है। अभिषेक के खिलाफ गलत सूचना फैलाने का मामला दर्ज किया है जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी है। इस वीडियो पर सीएम हिमंत बिसवा सरमा भी भड़क गए थे और उन्होंने केस दर्ज करने का निर्देश दिया था।