Black Warrant Review: जेलर की 3 ड्यूटी से लेकर ब्लैक वारंट का मतलब समझाती सीरीज, क्या देखने लायक है?
|जहान कपूर स्टारर ब्लैक वारंट वेब सीरीज (Black Warrant) ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। जेल ड्रामा पर आधारित यह सीरीज शलाखों के पीछे की कहानी को बताती है। साथ ही जेलर की ड्यूटी निभाने वाले तीन अफसरों की चुनौती को दिखाती है। आइए जानते हैं कि सीरीज में क्या कुछ खास है और आपको किस वजह से यह देखनी चाहिए।