‘Beach Look के बिना अधूरा है वेकेशन’, Alia Bhatt ने थाईलैंड से शेयर की सिजलिंग फोटोज
|एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हाल ही में थाईलैंड से वेकेशन मना कर वापस आई हैं। इस दौरान की उन्होंने कुछ शानदार फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं। आलिया की वेकेशन लुक की फोटोज ने इंटरनेट पर आग लगा दी है। थाईलैंड में गुजारे अपने कुछ यादगार पल को दिखाते हुए उन्होंने पोस्ट को एक स्पेशल कैप्शन भी दिया।