भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अभ्यास मैच में फ्रांस पर दर्ज की जीत

बेल्जियम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 20 जून से शुरु हो रहे फिंट्रो एफआईएच वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल से पूर्व अपने पहले अभ्यास मैच में फ्रांस को 1-0 से हराया। मैच का एकमात्र गोल भारत के रुपिंदर पाल सिंह ने 23वें मिनट में किया।

मैच की शुरुआत में दोनों टीमों ने काफी तेजी दिखाई। दोनों टीमों ने आक्रमण करते हुए शुरुआत में बढ़त बनाने की कोशिश की लेकिन पहले क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं दाग सकी। दूसरे क्वार्टर में भारत ने अपने हमले तेज किए और 23वें मिनट में रुपिंदर ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर 1-0 की बढ़त बनाई।

बाद में यह मैच का एकमात्र गोल ही साबित हुआ। भारतीय टीम दूसरे अभ्यास मैच में मेजबान बेल्जियम से भिड़ेगी। भारत को टूर्नामेंट के पहले मैच में 20 जून को फ्रांस से ही भिड़ना है। इस तरह कहा जा सकता है कि भारत के लिए यह एक बेहतरीन शुरुआत है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times