Pushpa 2 Hindi Box Office: बजा दी बैंड! नहीं माना पुष्पाराज, इतनी फिल्मों को कुचलकर रच दिया इतिहास
|अल्लू अर्जुन का विवाद जितनी तेजी से बढ़ रहा है उतनी ही तेज रफ्तार से पुष्पा 2 आगे बढ़ रही है। दुनियाभर में सफलता पाने वाली इस फिल्म का कलेक्शन साउथ में स्लो हो गया है लेकिन हिंदी में फिल्म पर झमाझम नोटों की बारिश हो रही है। मूवी ने हिंदी भाषा में कमाई के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है।